• होम
  • न्यूज़
  • फ़ीचर
  • रेडियोो
  • फोटो
  • वीडियो
  • चीनी कहानी
  • स्वर्णिम चीन के रंग
  • पश्चिम की तीर्थ यात्रा
  • चीनी ज्ञान कोष
  • चीनी भाषा सीखें
  • चीन
  • दक्षिण एशिया
  • विश्व
  • शी चिनफिंगः वैज्ञानिक उपलब्धियां न बनें विकास में बाधक
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि वैज्ञानिक उपलब्धियों को मानव जाति को लाभ पहुंचाना चाहिए, न कि अन्य देशों के विकास को सीमित करने या बाधा करने का उपाय बनाना चाहिए।
  • शी चिनफिंग ने दावोस एजेंडा वार्तालाप में दिया विशेष भाषण
    उन्होंने अंत में कहा कि अभ्यासों से साबित हुआ है कि दूसरों से अलग होकर अकेले संघर्ष करने या दूसरों की उपेक्षा कर अहंकार करने से कोई भी अंत में जीत हासिल नहीं करता।
  • दूसरे से अलग होने पर नहीं मिलती है जीत
    उन्होंने कहा कि अभ्यासों से साबित हुआ है कि दूसरों से अलग होकर अकेले से संघर्ष करने या दूसरों की उपेक्षा कर अहंकार करने से कोई भी अंत में जीत हासिल नहीं करता।
  • तुम्हारी हार, मेरी जीत, यह नहीं है चीनियों का दर्शनः शी चिनफिंग
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 जनवरी की रात विश्व आर्थिक मंच दावोस एजेंडा वार्तालाप में विशेष भाषण देते हुए कहा कि चीनियों का दर्शन ऐसा नहीं है कि तुम्हारी हार, मेरी जीत है।
  • मुकाबले से विभिन्न देशों के हितों को नुकसान पहुंचेगा
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 जनवरी की रात विश्व आर्थिक मंच दावोस एजेंडा वार्तालाप में भाग लेकर विशेष भाषण देते हुए कहा कि इतिहास और यथार्थता ने बार-बार हमें बताया है कि अगर वर्तमान विश्व मुकाबले के रास्ते पर चले, तो चाहे शीतयुद्ध हो या गर्म युद्ध ,व्यापार युद्ध हो या वैज्ञानिक युद्ध ,अंत में विभिन्न देशों के हितों को नुकसान पहुंचेगा और जनता के कल्याण की बलि दी जाएगी ।
  • शी चिनफिंगः बहुपक्षवाद पर कायम रहते हुए मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण करें
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि मानव जाति के लिए सिर्फ एक पृथ्वी है और सिर्फ एक समान भविष्य है। चाहे वर्तमान संकट का मुकाबला करें, या सुंदर भविष्य का निर्माण, मानव जाति को एकजुट होकर सहयोग करना चाहिए।
  • चुनिंदा बहुपक्षवाद हमारा विकल्प नहीं- शी चिनफिंग
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 जनवरी की रात विश्व आर्थिक मंच दावोस एजेंडा वार्तालाप में भाग लेकर विशेष भाषण देते हुए कहा कि हमें सिद्धांतों पर अटल रहना चाहिए । जो नियम निर्धारित किये गये हैं ,हमें प्रभावी रूप से उनका पालन करना चाहिए ।चुनिंदा बहुपक्षवाद हमारा विकल्प नहीं होना चाहिए ।
  • शी चिनफिंगः मानव जाति के हित में अच्छे से काम करेगा चीन
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि मानव जाति के हित के लिए चीन बिना इनकार के अच्छे से काम करेगा। चीन वस्तुगत कार्रवाई से बहुपक्षवाद का पालन करता है, हमारे समान घर की रक्षा करता है और मानव जाति के अनवरत विकास को साकार करने में योगदान देता है।
  • बहुपक्षवाद के बहाने एकतरफावाद लागू न करें- शी चिनफिंग
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 जनवरी की रात विश्व आर्थिक मंच दावोस एजेंडा वार्तालाप में भाग लेकर विशेष भाषण देते हुए कहा कि हमें व्यवस्था और नियम से विभिन्न देशों के संबंधों से निपटने पर कायम रहते हुए बल प्रयोग से कमजोर देशों को दबाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। हमें बहुपक्षवाद के बहाने एकतरफावाद लागू नहीं करना चाहिए ।
  • कुछ देशों के आदेश देने से अंतरराष्ट्रीय प्रशासन नहीं चलता
    चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 जनवरी की रात विश्व आर्थिक मंच दावोस एजेंडा वार्तालाप में भाग लेकर विशेष भाषण देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का प्रशासन विभिन्न देशों के बीच संपन्न नियमों और समानताओं के मुताबिक किया जाना चाहिए, न कि एक या कई देशों द्वारा आदेश दिए जाने पर।
Links
  • Xinhua
  • China Daily
  • China.org.cn
  • Tibet.cn
  • Chinese Embassy

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040