चीनी राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन और आईसीबीसी के बीच सहयोग समझौता संपन्न
चीनी राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन और चीनी औद्योगिक व वाणिज्यिक बैंक (आईसीबीसी) ने 21 अगस्त को रणनीतिक सहयोग समझौता संपन्न किया। सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार-प्रसार विभाग के उप प्रमुख और चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के महानिदेशक शन हाईश्योंग और आईसीबीसी के अध्यक्ष ल्याओ ली हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित हुए।
इस मौके पर राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन के उप प्रमुख माओ यू ने कहा कि चीनी फिल्म के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में वित्तीय समर्थन की जरूरत है। विश्वास है कि आईसीबीसी के साथ सहयोग से फिल्म उद्योग श्रृंखला में नयी वित्तीय शक्ति का संचार किया जाएगा। इसके साथ, राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन अपनी श्रेष्ठता से आईसीबीसी की प्रतिष्ठा और प्रभाव बढ़ाएगा।
वहीं, आईसीबीसी के उपाध्यक्ष चांग शोछ्वान ने कहा कि आईसीबीसी चीनी फिल्म के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में वित्तीय समर्थन देगा और राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन के साथ सहयोग मजबूत करेगा। ताकि मजबूत सांस्कृतिक देश व मजबूत वित्तीय देश के निर्माण और चीनी शैली के आधुनिकीकरण बढ़ाने में ज्यादा योगदान किया जा सके।
बता दें कि सहयोग समझौता संपन्न होने से जाहिर है कि राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन और आईसीबीसी व्यापक सहयोग बढ़ाएंगे। दोनों पक्ष घरेलू फिल्म के निर्माण, उत्पादन, प्रचार व वितरण करने, फिल्म बाजार में उपभोग का विस्तार करने, फिल्म संबंधी बुनियादी संस्थापनों के विकास का समर्थन करने, फिल्म उद्योग शृंखला में सुधार करने, चीनी फिल्म का वैश्विक प्रभाव उन्नत करने और फिल्म प्रौद्योगिकी के विकास का समर्थन करने में सहयोग करेंगे। ताकि मजबूत फिल्म देश और मजबूत वित्तीय देश का निर्माण बढ़ सके।
(ललिता)