पाकिस्तान और ईरान विदेश मंत्री स्तर पर संयुक्त समन्वय तंत्र स्थापित करने पर हुए सहमत

2024-01-30 14:16:04

पाकिस्तान और ईरान दोनों देशों की समृद्धि व विकास से संबंधित साझा एजेंडे की प्रगति का पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन करने के लिये विदेश मंत्री स्तर पर संयुक्त समन्वय तंत्र की स्थापना करेंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने 29 जनवरी को इस बारे में बयान जारी किया।

इस बयान के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री जलील अब्बास गिलानी ने उस दिन पाकिस्तान के दौरे पर आए ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ वार्ता की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने सर्वसम्मति से विदेश मंत्री स्तर पर एक संयुक्त समन्वय तंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास सहयोग से संबंधित पहलों का विस्तार करने पर सहमति बनाई, जिसमें सीमा क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक स्तर बढ़ाने के लिए सीमा व्यापार बाजारों का संचालन शामिल है। दोनों विदेश मंत्रियों ने पाकिस्तान और ईरान के बीच सुरक्षा खुफिया सहयोग को मजबूत करने के लिए दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के तुरबाद और दक्षिण-पूर्वी ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के ज़ाहेदान में तुरंत संपर्क अधिकारी स्थापित करने की सहमति व्यक्त की।

इस बयान में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान ने ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी को एक बार फिर पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने कहा कि वह ईरान के साथ व्यापक सहयोग को गहरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार है। पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण अपनाने और दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग के संस्थागत तंत्र को पूरा मौका देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 वार्ता के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि ईरान पाकिस्तान की संप्रभुता एवं प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करता है। ईरान आतंकवादियों को दोनों देशों की आम सुरक्षा को खतरे में डालने की अनुमति नहीं देगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम