चीन और कजाकस्तान के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित

2024-07-03 09:56:23

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और कजाकस्तान की राजकीय यात्रा के दौरान चाइना मीडिया ग्रुप ने 2 जुलाई को अस्ताना में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया। कजाकस्तान के राष्ट्रपति कासिम जोमार्ट टोकायेव ने बधाई संदेश भेजा और कजाकस्तान के लगभग सौ जाने-माने व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

अपने बधाई संदेश में टोकायेव ने कहा कि यह कार्यक्रम एससीओ के ढांचे में शामिल कार्यक्रम है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की कजाकस्तान यात्रा के दौरान इसके आयोजन का प्रतीकात्मक अर्थ है। अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण संबंध के आधार पर स्थापित कजाकस्तान-चीन संबंध नये स्तर पर पहुंच चुके हैं। द्विपक्षीय स्थायी व्यापक रणनीतिक साझेदारी साल दर साल मजबूत हो रही है। गैरसरकारी आवाजाही और सांस्कृतिक आदान-प्रदान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

टोकायेव ने यह भी कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान दोनों देशों के लोगों को जोड़ने का सेतु है। एससीओ शिखर सम्मेलन के आयोजन से पहले हमने कजाकस्तान-चीन सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की। इससे दोनों देशों के बीच सहयोग संबंध बढ़ाने के लिए नया रास्ता खोला गया। हम शिक्षा, विज्ञान और पर्यटन आदि क्षेत्रों में सहयोग भी बढ़ा रहे हैं। विश्वास है कि इस कार्यक्रम के जरिये कजाकस्तान-चीन संबंध आगे बढ़ेंगे।

कार्यक्रम में चीन और कजाकस्तान द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया वृत्तचित्र “समान सपना” भी लांच हुआ। इसमें संस्कृति, कला, पारिस्थितिकी, अर्थव्यवस्था और व्यापार आदि क्षेत्रों में चीन और कजाकस्तान के बीच सहयोग की उपलब्धियां दिखायी गयीं।

इस मौके पर सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने भाषण देते हुए कहा कि सीएमजी चीन और कजाकस्तान के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने में जुटा है। विश्वास है कि वृत्तचित्र “समान सपना” के लांच होने और व्यापक क्षेत्रों में सहयोग करने के जरिये चीन और कजाकस्तान के लोगों के बीच मित्रता अवश्य बढ़ेगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम