फीफा ने भारतीय फुटबाल संघ पर प्रतिबंध लगाया

2022-08-16 16:57:32

अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ(फीफा) ने 16 अगस्त को भारतीय फुटबाल संघ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की ।इस तरह इस अक्तूबर में भारत में होने वाला वर्ष 2022 अंडर 17 महिला फुटबाल विश्व कप योजनानुसार नहीं हो पाएगा।

फीफा ने एक बयान में कहा कि फीफा परिषद के अध्यक्ष मंडल ने सर्वसम्मति से भारतीय फुटबाल संघ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और यह फैसला तत्काल से प्रभावी है ।इस फैसले का मुख्य कारण है कि तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव से भारतीय फुटबाल संघ ने फीफा के चार्टर का गंभीर उल्लंघन किया है ।

ध्यान रहे कि भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने इस मई में भारतीय फुटबाल संघ को रद्द किया और तीन सदस्यीय समिति नियुक्त कर देश के फुटबाल मामले का प्रबंधन करने का निर्देश दिया ।यह फीफा के इस सिद्धांत के खिलाफ है कि उसके अधीन किसी भी सदस्य संगठन पर कानूनी और राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए ।

फीफा के बयान में यह भी कहा गया कि अगर तीन सदस्यीय समिति की नियुक्ति का आदेश रद्द किया जाता है तो प्रतिबंध हटा लिया जाएगा ।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम