आसिफ अली ज़रदारी दोबारा पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुने गये

2024-03-10 16:33:42

9 मार्च को पाकिस्तान में नए राष्ट्रपति पद का चुनाव हुआ, जिसमें पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली ज़रदारी दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुने गये।

उस दिन पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा घोषित मतगणना परिणामों के अनुसार, ज़रदारी को 411 वोट मिले। और "सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल" जैसी पार्टियों और संसद के स्वतंत्र सदस्यों द्वारा निर्वाचित अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के अध्यक्ष हामिद ख़ान अचकज़ई को 181 वोट मिले।

ज़रदारी के चुने जाने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने उन्हें बधाई संदेश भेजा।

आसिफ अली ज़रदारी का जन्म 1955 में हुआ । वह पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं। उन्होंने सितंबर 2008 से सितंबर 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है।

(आशा)

 

रेडियो प्रोग्राम