अमेरिका की रिपोर्ट अनुचित, गलत और वास्तविकता से परे है: पाकिस्तान विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 25 अप्रैल को एक बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी "2023 मानवाधिकार प्रथाओं पर देश की रिपोर्ट" अनुचित, गलत और वास्तविकता से पूरी तरह से अलग है। पाकिस्तान इस रिपोर्ट को दृढ़ता से खारिज करता है।
बयान के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग की वार्षिक "मानवाधिकार प्रथाओं पर देश की रिपोर्ट" को पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण और राजनीतिक प्रेरणाओं के साथ संकलित किया गया है। इस दृष्टिकोण में वस्तुनिष्ठता का अभाव है और इसमें अंतर्निहित खामियाँ हैं। इस वर्ष की रिपोर्ट ने दोहरे मानकों को उजागर किया है और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार चर्चा प्रणाली को कमजोर कर दिया है।
बयान में बताया गया है कि अमेरिकी रिपोर्ट वैश्विक मानवाधिकार स्थिति को उजागर करने का दावा करती है। फिर भी, यह रिपोर्ट गाजा पट्टी और अन्य क्षेत्रों में होने वाले गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों की उपेक्षा करती है। पूरी तरह से राजनीतिक प्रेरणाओं से प्रेरित यह रिपोर्ट गाजा में संकटपूर्ण स्थिति, मानवीय सहायता के दुरुपयोग और 33,000 से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौतों की अनदेखी करती है।
पाकिस्तान अमेरिका से जटिल मुद्दों का आकलन करते समय वस्तुनिष्ठ, निष्पक्ष और जिम्मेदार दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह करता है। यह आवश्यक नैतिक साहस के प्रदर्शन का भी आह्वान करता है। पाकिस्तान का मानना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका को उन क्षेत्रों में अत्याचारों को समाप्त करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का सक्रिय रूप से समर्थन करना चाहिए जहां मानवाधिकारों का हनन सबसे अधिक होता है।
(आशा)