अमेरिका कनेक्टेड कारों में चीन के सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर के इस्तेमाल पर लगाएगा पाबंदी
अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने कुछ दिन पहले देश की सड़कों पर चलने वाले कनेक्टेड और सेल्फ-ड्राइविंग कारों में चीन द्वारा विकसित सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर का प्रयोग न करने को कहा।
अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार "प्रतिद्वंद्वी" कनेक्टेड कार की व्यवस्था तक "दुर्भावनापूर्ण पहुंच" के माध्यम से संवेदनशील डेटा एकत्र कर सकता है और अमेरिका की सड़कों पर चलने वाली कारों को दूर से नियंत्रित करता है। इस चिंता को लेकर एक अमेरिकी विद्वान ने कहा कि अमेरिका सरकार संभवतः अपने व्यवहार का इशारा दे रही है। अमेरिका सरकार शायद कुछ कनेक्टेड व्यवस्थाओं पर मैलवेयर डालना चाहती है।
इस प्रतिबंध से अमेरिका सरकार की परेशानी दिखती है। हाल के वर्षों में अमेरिका ने चीन के कार उद्योग के खिलाफ उच्च टैरिफ और भेदभावपूर्ण सब्सिडी लगाने जैसी सिलसिलेवार नीतियां अपनायीं। इसका स्वरूप संरक्षणवाद है। अमेरिक सरकार दीवार बनाने से प्रतिस्पर्धियों को अलग कर अपने कार उद्योग की रक्षा करना चाहती है। लेकिन वास्तव में इससे प्रतिकूल परिणाम आएंगे। अमेरिका समेत दुनिया के तमाम कार निर्माताओं ने इस प्रतिबंध पर प्रश्न उठाया।
(ललिता)