शी चिनफिंग ने केन्या के राष्ट्रपति, अफ्रीकी संघ आयोग के अध्यक्ष और चाड के राष्ट्रपति से मुलाकात की
2024-09-03 15:16:03
3 सितंबर की सुबह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग के जन वृहत भवन में चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन में आए केन्याई राष्ट्रपति विलियम रूटो से मुलाकात की।
ठीक उसी दिन की सुबह शी चिनफिंग ने पेइचिंग के जन वृहत भवन में चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन आए अफ्रीकी संघ आयोग के अध्यक्ष महामहिम मौसा फ़की और चाड के राष्ट्रपति मोहम्मद डेबी से भी मुलाकात की।
चंद्रिमा