नेपाल में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हुई
29 सितंबर को नेपाली सरकार से मिली ख़बर के अनुसार उस रात तक नेपाल में लगातार भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 170 हो गई है।
नेपाल के गृह मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस आपदा में 111 लोग घायल भी हुए और 42 लोग लापता हैं। बुनियादी ढांचा और परिवहन मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि नेपाल के 80 राष्ट्रीय राजमार्गों में से 47 पर यातायात अभी भी अवरुद्ध है।
नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय के अधिकारियों ने उस दिन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 27 और 28 तारीख को लगातार भारी वर्षा के कारण हुई आपदाओं से जलविद्युत स्टेशनों और सिंचाई सुविधाओं को गंभीर नुकसान हुआ। प्रारंभिक नुकसान का अनुमान 4 अरब 35 करोड़ नेपाली रुपये (लगभग 3 करोड़ 26 लाख अमेरिकी डॉलर) है।
(वनिता)