चीन ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहन पर यूरोपीय संघ के भत्ता रोधी जांच के फैसले पर मुकदमा दायर कराया है
यूरोपीय संघ समिति ने 29 अक्तूबर को चीनी इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति भत्ता रोधी जांच के फैसले का अंतिम परिणाम सुनाया ।इस मामले को लेकर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 30 अक्तूबर को बताया कि चीन ने अनेक बार कहा था कि चीनी इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति यूरोपीय संघ की भत्ता रोधी जांच में कई अनुचितताएं और अनियमितताएं मौजूद हैं ।वह कथित न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्धा के नाम से अन्यायपूर्ण प्रतिस्पर्धा करने की संरक्षणवादी कार्रवाई है ।चीन इस फैसले का परिणाम नहीं मानता और अस्वीकार करता है ।चीन ने विश्व व्यापार संगठन के वाद विवाद समाधान तंत्र के तहत मुकदमा चलाया है ।चीन अपने उद्यमों के वैध हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा ।
इस प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने इस पर ध्यान दिया है कि यूरोपीय पक्ष ने कहा कि वह चीन के साथ कीमत के वादे पर सलाह मशविरा जारी रखेगा ।अब दोनों पक्षों की तकनीकी टीमें नये दौर का सलाह मशविरा कर रही हैं ।आशा है कि यूरोपीय पक्ष व्यावहारिक व संतुलित सिद्धांत से यथाशीघ्र ही दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य समाधान योजना संपन्न करेगा ।(वेइतुंग)