भारत के एक दवा कारखाने में विस्फोट, कम से कम 7 लोगों की मौत

2024-08-22 10:58:16

भारत के आंध्र प्रदेश में स्थित एक दवा कारखाने में 21 अगस्त को विस्फोट के कारण आग लग गयी ,जिसमें कम से कम 7 व्यक्तियों की मौत हुई और 30 से अधिक घायल हुए ।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस दवा कारखाने के एक रासायनिक रिएक्शन उपकरण में विस्फोट हुआ ।आसपास के गांव के किसानों ने  जबरदस्त विस्फोट की आवाज सुनी ।घटना के बाद फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां वहां पहुंची।

अब सभी घायलों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जिनमें कई व्यक्ति गंभीर रूप से जले हुए हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम