ली छ्यांग ने लाओस के राष्ट्रपति थोंग्लौन सिसोउलिथ से भेंट की

2024-10-12 17:18:29

स्थानीय समयानुसार 11 अक्तूबर को, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने लाओ राष्ट्रपति महल में लाओ जन क्रांतिकारी पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और लाओस के राष्ट्रपति थोंग्लौन सिसोउलिथ से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने सबसे पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से थोंग्लौन सिसोउलिथ को शुभकामनाएं दीं। ली छ्यांग ने कहा कि चीन ने हमेशा लाओस के साथ संबंधों के विकास को चीन की परिधीय कूटनीति में एक विशेष और महत्वपूर्ण स्थान पर रखा है। चीन लाओस के साथ दोनों पार्टियों और दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन का पालन करने को तैयार है। चीन लाओस के साथ चीन-लाओस साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिये नए संस्करण के कार्यान्वयन को लागू करने को तेजी लाने और "बेल्ट एंड रोड" पहल एवं लाओस की " पहाड़ों से घिरे देश से एक भूमि से जुड़े देश में बदलने" की रणनीति के बीच रणनीतिक डॉकिंग को बढाना जारी रखने के लिये इच्छुक है। साथ ही चीन दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए लाओस के साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग का विस्तार जारी रखेगा।

राष्ट्रपति थोंग्लौन सिसोउलिथ ने ली छ्यांग से राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए कहा। थोंग्लौन सिसौलिथ ने कहा कि लाओस चीन के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को तेज करने, लाओस-चीन रेलवे आदि प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने, मानविकी व सांस्कृतिक आदान-प्रदान को गहरा करने और लाओस-चीन साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को आगे बढ़ाने का इच्छुक है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम