वांग यी ने जापान-चीन मैत्री सांसद संघ के सदस्यों से मुलाकात की
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 28 अगस्त को चीन की राजधानी पेइचिंग में जापान-चीन मैत्री सांसद संघ के अध्यक्ष तोशीहिरो निकाई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
वांग यी ने चीन-जापान मित्रता के लिए तोशीहिरो निकाई की दीर्घकालिक सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, चिरस्थायी मित्रता और आपसी लाभ और सहयोग की सामान्य दिशा में चीन और जापान की दृढ़ता मौलिक हितों के अनुरूप है और यही एकमात्र सही विकल्प है।
वांग यी ने आशा व्यक्त की कि जापान चीन के बारे में एक उद्देश्यपूर्ण और सही समझ स्थापित करेगा, चीन के प्रति सकारात्मक और तर्कसंगत नीति अपनाएगा, रणनीतिक और पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंधों को व्यापक रूप से बढ़ावा देगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन सही रास्ते पर चीन-जापान संबंधों के निरंतर, स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने के लिए जापान के साथ काम करने को तैयार है।
वहीं, तोशीहिरो निकाई और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वे जापान-चीन संबंधों को स्थिर और बेहतर बनाने, दोनों देशों के नागरिकों के आदान-प्रदान और विधायी निकायों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने, पीढ़ी-दर-पीढ़ी आपसी समझ और दोस्ती को बढ़ाने तथा जापान और चीन के समान विकास और प्रगति को बढ़ावा देन के लिए प्रतिबद्ध है।
(आलिया)