हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट बैन 5 अगस्त तक बढ़ा
भारत की हरियाणा प्रदेश सरकार ने 3 अगस्त को हिंसा ग्रस्त कुछ क्षेत्रों पर इंटरनेट बैन 5 अगस्त तक बढ़ाया है । एक सरकारी बयान में कहा गया कि नूंह ,फरीदाबाद ,पलवल ,सोहना ,पटौदी और मानेसर समेत कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा स्थगित बनी रहेगी । इस का उद्देश्य इंटरनेट, खासकर मोबाइल फोन इंटरनेट पर अफवाह व गलत सूचनाएं के फैलाव की रोकथाम है । पर मोबाइल फोन यूजर्स वॉइस कॉल कर सकते हैं ।
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह जिले में दो समुदायों के बीच हिंसा पैदा हुई ,जिसमें 6 लोग मारे गये और सौ से अधिक गाड़ियों में आग लगी थी । इस मामले में अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
(वेइतुंग)