कोप16 का आयोजन कोलंबिया में शुरू
12 दिवसीय संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता संधि के 16वें सम्मेलन (कोप16) का उद्घाटन समारोह 20 अक्तूबर को कोलंबिया के कैली में आयोजित हुआ। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और चीनी पारिस्थितिकी पर्यावरण मंत्री ह्वांग रुनछ्यो ने भाषण दिया।
अपने वीडियो संदेश में गुटेरेस ने कहा कि वर्तमान सम्मेलन में विभिन्न देश कार्रवाई की ठोस योजना बनाएंगे, जो “खुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढांचे” से मेल खाती है। इसके साथ संबंधित निगरानी व्यवस्था भी बनायी जाएगी।
वहीं, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि सम्मेलन में वित्तीय नीति में सुधार और बुद्धिमान ऊर्जा के विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
उधर, चीनी पारिस्थितिकी पर्यावरण मंत्री ह्वांग रुनछ्यो ने कहा कि चीन “खुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढांचे” में निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिये भरसक प्रयास करेगा।
गौरतलब है कि कोप16 का आयोजन 21 अक्तूबर से 1 नवंबर तक कोलंबिया के कैली में हो रहा है। वर्तमान सम्मेलन में जैव विविधता की रक्षा, प्राकृतिक संसाधन के अनवरत प्रयोग और अनवरत संसाधन के निष्पक्ष वितरण में पैदा लाभ पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ, सम्मेलन में जैव विविधता को आर्थिक नीति में शामिल करने की चर्चा भी की जाएगी। 196 देशों के शासनाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि समेत हजारों लोग सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
(ललिता)