चीनी मानवीय राहत सामग्री पाकिस्तान पहुंची
चीनी मानवीय राहत सामग्री से भरा चीनी वायु सेना का एक वाई-20 परिवहन वायु जहाज 30 अगस्त को दक्षिण पाकिस्तान के कराची शहर पहुंचा।
पाक स्थित चीनी राजदूत नोंग रोंग ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामग्री हस्तांतरण समारोह में भाषण देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच एक दूसरे को मदद देने और एक साथ कठिनाइयों को दूर करने की परंपरा है। इस खेप की सामग्री के बाद चीन पाकिस्तान को और राहत सामग्री देगा और पाकिस्तान के पुनर्निर्माण कार्य में साथ देगा।
पाकिस्तान के बिजली मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने पाक सरकार की ओर रस्म समारोह में भाग लेने के दौरान कहा कि चीन पाकिस्तान को राहत देने वाले पहले देशों में से एक है, जिससे दोनों देशों की जनता के बीच मौजूद गहरी मित्रता जाहिर होती है।
पाक राजकीय आपदा प्रबंधन ब्यूरो ने 30 अगस्त को कहा कि इस जून के मध्य से भारी वर्षा से हुई आपदाओं में अब तक 1136 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रभावित लोगों की संख्या 3 करोड़ 30 लाख 40 हजार से अधिक है। (वेइतुंग)