सीआईआईई खिड़की ही नहीं, पुल भी है

2024-11-08 14:32:53

सातवां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) चीन के शांगहाई शहर में आयोजित हो रहा है। वर्तमान मेले में 129 देशों और क्षेत्रों के करीब 3,500 उद्यम हिस्सा ले रहे हैं। उनमें विश्व टॉप 500 कंपनियों और अग्रणी कंपनियों की संख्या 297 है। कई देशों के लगभग 800 खरीदारी समूह भी मेले में मौजूद हैं। इन सब संख्याओं का मेले के इतिहास में एक नया रिकार्ड है।

सीआईआईई का आकर्षण इतना मजबूत क्यों है। इसकी कुंजी खुलापन और सहयोग है। आयात के विषय पर दुनिया का पहला राष्ट्रीय मेला होने के नाते सीआईआईई का आयोजन वर्ष 2018 से शुरू हुआ और हर साल इसे आयोजित किया जाता है। सीआईआईई चीन के लिये नये युग में उच्च स्तरीय खुलेपन बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच बन गया है।

उच्च स्तरीय खुलापन बढ़ाने पर चीन का दृढ़ संकल्प इन आंकड़ों से देखा जा सकता है- एक वर्ष के आधार पर पहले सीआईआईई में इरादा लेन-देन की कुल मात्रा 57 अरब 83 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही। वहीं दूसरे सीआईआईई के दौरान यह संख्या एकदम 71 अरब 13 करोड़ डॉलर तक बढ़ी और तीसरे सीआईआईई में लेन-देन की मात्रा 72 अरब 62 करोड़ डॉलर पहुंची। कोविड-19 महामारी आदि कारणों से चौथे सीआईआईई में लेन-देन की मात्रा में कमी आई और 70 अरब 72 करोड़ डॉलर रही। उसके बाद लेन-देन की मात्रा फिर से बढ़ी। पांचवें सीआईआईई के दौरान यह संख्या 73 अरब 52 करोड़ डॉलर थी और छठे सीआईआईई में 78 अरब 41 करोड़ डॉलर तक बढ़ी।

वर्तमाम मेले में दुनिया भर के प्रदर्शक अपने श्रेष्ठ उत्पाद लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। 400 से ज्यादा उत्पादों को विश्व, एशिया या देश के स्तर पर लांच किया जाएगा। हमें पक्का विश्वास है कि सातवें सीआईआईई में इरादा लेन-देन की मात्रा नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगी। इससे चीन के बाज़ार पर वैश्विक उद्यमों का भरोसा दिखाया जाएगा।

इसके साथ, सीआईआईई के प्रभाव से तमाम आयातित वस्तुओं को चीन के बाज़ार में पहुंचाया गया और बहुत सारी नयी तकनीकों का प्रयोग होने लगा। चीन के उपभोक्ता देश में ही दुनिया भर के अच्छे उत्पाद खरीद सकते हैं और इनकी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

उदाहरण के लिये मलेशिया के ताज़ा डूरियन, मेडागास्कर के मटन, दक्षिण अफ़्रीका के एवोकैडो और अमेरिका के ब्लूबेरी जैसे उत्पाद सीआईआईई के ज़रिये आम चीनी लोगों के मेज़ पर पहुंचे। सीआईआईई में प्रदर्शित कैप्सूल पेसमेकर जैसे चिकित्सा प्रौद्योगिकी बहुत कम समय में अनुमोदन प्राप्त कर चीन में नैदानिक अनुप्रयोग होने लगा। इससे चीनी मरीज़ों को फायदा मिला। सीआईआईई कभी एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि बहुराष्ट्रीय उद्यमों के लिये चीन के बाज़ार में प्रवेश करने का मंच बन गया है।

बताया जाता है कि वर्तमान सीआईआईई में 37 सबसे कम विकसित देशों के लिये 120 से अधिक निःशुल्क मंडल तैयार किये गये। चीन ने अपने व्यवहारिक कदम से सबसे कम विकसित देशों और विकासशील देशों के लिए नये अवसरों का द्वार खोला। कहा जा सकता है कि सीआईआईई खिड़की की तरह है। इससे दुनिया चीन के खुलेपन का दृढ़ संकल्प देख सकती है। सीआईआईई पुल की तरह भी है। इससे चीन और दुनिया आपसमें जुड़े हुए हैं। वैश्विक कंपनियां चीन में पैदा अवसर साझा कर सकती हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम