लेबनान को आपात मानवीय राहत प्रदान करेगा चीन
2024-10-08 11:02:41
चीनी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के प्रवक्ता ली मिंग ने 8 अक्तूबर को कहा कि फिलहाल लेबनान और इज़रायल की स्थिति गंभीर हो रही है। लेबनान के कई क्षेत्रों में दूर संचार उपकरणों में विस्फोट हुए और हवाई हमले हुए, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई। चीन सरकार ने लेबनान को आपात मानवीय चिकित्सा सामग्री की राहत प्रदान करने का फैसला किया ताकि लेबनान में चिकित्सा बचाव कार्य को मदद मिले।
(वेइतुंग)