यू यिथिंग ने इंचियोन तैराकी विश्व कप में महिलाओं की 200 मीटर मेडले में गोल्ड जीता

2024-10-27 17:54:40

2024 तैराकी विश्व कप के इंचियोन स्टेशन की महिलाओं की 200 मीटर मेडले फाइनल में, चीनी महिला खिलाडी यू यिथिंग ने स्वर्ण पदक जीता।

इससे पहले, यू यिथिंग ने महिलाओं की 100 मीटर मेडले और महिलाओं की 400 मीटर मेडले में रजत पदक जीता था, जबकि महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया।

अब तक, 2024 तैराकी विश्व कप के इंचियोन स्टेशन की सभी प्रतिस्पर्धाएं समाप्त हो चुकी हैं। चीनी तैराकी टीम ने 7 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीता है।

(हैया)

 

रेडियो प्रोग्राम