भारत ने दो घंटे में ओमिक्रोन का पता लगाने वाली किट विकसित की
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) ने रविवार को घोषणा की कि उसने दो घंटे के अंदर ओमिक्रोन वेरियंट का पता लगाने वाली किट तैयार की है।
इस किट के विकास की टीम के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर विश्वज्योति बोरकाकोटी ने बतया कि इस किट का विकास बहुत महत्वपूर्ण है ।क्योंकि वर्तमान में कारोना के इस वेरियंट के पूरे जीनोम उपक्रम के लिए चार या पाँच दिन लगते हैं। आंतरिक टेस्ट के परिणाम से जाहिर है कि इस किट की सटीकता पूरी सौ फीसदी है।
रविवार को भारत में ओमिक्रोन वेरियंट के और तीन मामले सामने आये ,जो छतीसगढ़ ,आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में थे ।अब तक देश भर में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या 36 है।
(वेइतुंग)