कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच पहली टीवी बहस हुई
स्थानीय समय पर 10 सितंबर की शाम को, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिये अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार व अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में अपनी पहली टेलीविज़न बहस का आयोजन किया। यह पूरी बहस करीब 90 मिनट तक चली, जिसमें दोनों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था, आव्रजन, गर्भपात, रूस-यूक्रेन संघर्ष और फिलिस्तीन व इज़राइल के बीच स्थिति आदि विभिन्न मुद्दों पर बहस की।
आव्रजन मुद्दे पर, कमला हैरिस ने व्यापक आप्रवासन सुधार की वकालत की है। उन्होंने डॉनल्ड ट्रम्प पर अमेरिकी कांग्रेस को प्रासंगिक कानून को आगे बढ़ाने से रोकने का आरोप लगाया। वहीं, डॉनल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में "सीमा संकट" के लिए अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दोषी ठहराने की कोशिश की। ट्रम्प ने राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद "अमेरिकी इतिहास में आप्रवासियों के प्रति सबसे बड़ा निर्वासन अभियान" लागू करने का भी वादा किया।
6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हुए दंगों पर हैरिस ने कहा कि ट्रम्प ने उस दिन उनके समर्थकों को कैपिटल हिल जाने के लिए उकसाया, लेकिन ट्रम्प ने दंगों की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।
फिलिस्तीन-इजरायल मुद्दे पर ट्रम्प का मानना है कि हैरिस इजरायल से नफरत करती हैं। जबकि हैरिस ने कहा कि वे इजरायल का समर्थन करना जारी रखेंगी और फिलिस्तीन व इजरायल के बिच युद्धविराम वार्ता को बढ़ाएंगी।
हाल के सर्वेक्षणों के मुताबिक, दोनों उम्मीदवारों के बीच घनिष्ठ समर्थन है।
(हैया)