भारत ने अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

2022-06-07 10:14:48

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 6 जून को एक बयान जारी कर कहा कि भारत ने उसी दिन मध्यम दूरी बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल प्रक्षेपण किया है।

इस बयान में कहा गया है कि इस परीक्षण ने सभी संचालन कारकों और व्यवस्था की विश्वसनीयता की पुष्टि की है।

सूत्रों के अनुसार, अग्नि-4 की मारक क्षमता 3500 से 4000 किलोमीटर है, जो एक टन भार का विस्फोटक सामग्री ले जाने में सक्षम है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम