30 जून को स्टॉकहोम डायमंड लीग में मिलेगी नीरज को कड़ी चुनौती

2022-06-28 18:43:09

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुरू होने में सिर्फ 15 का समय बचा है। दुनिया के सभी अव्वल दर्जे के एथलीट 30 जून को स्टॉकहोम में होने जा रही डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे। हालांकि दुनिया के सभी दिग्गज पहले से ही विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं लिहाजा स्टॉकहोम की स्पर्धा अधिकांश एथलीटों के लिए अभ्यास की तरह होगी।

इस स्पर्धा में भारत के नीरज चोपड़ा भी हिस्सा लेंगे और उन्हें  उन सभी जेवेलिन थ्रोअर से चुनौती मिलेगी जो आगामी विश्व चैंपियनशिप में शिरकत करने वाले हैं। इसमें इस वर्ष 93.07 मीटर की सबसे ज्यादा दूरी तक थ्रो करने वाले वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स सबसे मुख्य हैं। इसके बाद मौजूदा विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर के चेक रिपब्लिक के जाकूब वेल्डेच (90.88 मीटर), तीसरे नंबर के फिनलैंड के ओलिवर हैलेंडर (89.83 मीटर) और चौथे नंबर के जर्मनी के जूलियन वेबर (89.54 मीटर) एथलीट भी स्टॉकहोम में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। 

24 साल के नीरज चोपड़ा मौजूदा विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं और स्टॉकहोम डायमंड लीग उनकी इस सीज़न की पहली डायमंड लीग स्पर्धा होगी हालांकि इस वर्ष डायमंड लीग में अब तक पुरुषों के जेवेलिन मुकाबले सिर्फ दोहा में ही खेले गए हैं यानी स्टॉकहोम के बाद बची हुई फाइनल समेत सभी पांचों स्पर्धाओं में पुरुष जेवेलिन के मुकाबले खेल जाएंगें।  

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक (87.58 मीटर) जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस सीज़न में दो स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने 14 जून को फिनलैंड के टुर्कु में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स की कॉन्टिनेंटल टूअर गोल्ड स्पर्धा के तहत हुए पावोनुर्मी गेम्स के दौरान 89.30 मीटर दूरी तक भाला फेंक कर सीज़न की शुरुआत की और नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया। इसके बाद 18 जून को वर्ल्ड एथलेटिक्स की कॉन्टिनेंटल टूअर सिल्वर स्पर्धा के तहत हुए कुआर्तनो गेम्स के दौरान 86.69 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए पहला स्थान हासिल किया। 

नीरज चोपड़ा के बड़े प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले जर्मनी के योहानेस वेटर फिलहाल चोट की वजह से कई प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं और वे इस सीज़न में 85.64 मीटर तक ही थ्रो कर पाए हैं और  विश्व रैंकिंग में दसवें स्थान पर हैं।

वहीं मौजूदा विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर त्रिनिदाद टोबैगो के केशोर्न वॉलकॉट (89.07 मीटर), आठवें स्थान पर जर्मनी के आंद्रियास हॉफमैन (87.32 मीटर) और नौवें स्थान पर चेक रिपब्लिक के वितेज़लाव वेस्ली ( 85.97 मीटर) हैं।

स्टॉकहोम स्पर्धा के बाद अब वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले ना ही कोई डायमंड लीग की स्पर्धा है और ना ही कोई कॉन्टिनेंटल टूअर स्पर्धा। इस बीच दुनिया के कई मशहूर एथलीटों ने अपने-अपने देशों में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए निर्धारित क्वालिफिकेशन को पास करते हुए पात्रता हासिल कर ली है।

अमेरिका के यूजिन शहर में 15 से 24 जुलाई तक होने जा रही विश्व चैंपियनशिप में अलग-अलग देशों के कुल वो 32 पुरुष जेवेलिन थ्रोअर हिस्सा लेंगे जिन्होंने क्वालिफाईंग मार्क 85 मीटर या उससे अधिक दूरी तक भाला फेंका हो। विश्व चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शनिवार, 23 जुलाई को खेला जाएगा। 



रेडियो प्रोग्राम