चीनी उप प्रधानमंत्री दिवंगत ईरानी राष्ट्रपति की शोक सभा में पहुंचे

2024-05-23 10:40:45

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि, चीनी उप प्रधानमंत्री चांग क्वोछिंग ने 22 मई को तेहरान में दिवंगत ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की शोक सभा में भाग लिया और कार्यवाहक राष्ट्रपति मुहम्मद मोखबर के साथ मुलाकात की।

इस मौके पर चांग क्वोछिंग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति रईसी के निधन पर शोक संदेश भेजा और शोक सभा में भाग लेने के लिए मुझे भेजा। इससे ईरान के साथ संबंधों पर शी चिनफिंग और चीन सरकार का बड़ा महत्व जाहिर हुआ। मैं राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से राष्ट्रपति रईसी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूं और ईरान सरकार, जनता व राष्ट्रपति रईसी के परिजनों को संवेदना देता हूं। इस कठिन क्षण में चीनी लोग दृढ़ता से ईरानी लोगों के साथ खड़े हैं। विश्वास है कि ईरान अवश्य ही अस्थायी मुश्किल पर विजय प्राप्त करेगा और देश के सभी कार्य बढ़ाएगा।

चांग क्वोछिंग ने आगे कहा कि राष्ट्रपति रईसी ने ईरान की सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखने और देश के विकास व समृद्धि बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। चीन और ईरान के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने में रईसी ने सक्रिय प्रयास किया। उनका निधन ईरानी लोगों के लिए बड़ा नुकसान है। चीनी लोगों ने भी एक अच्छा दोस्त खो दिया है। चीन गहरा खेद प्रकट करता है। चीन सरकार और चीनी लोग ईरान के साथ पारंपरिक मित्रता को मूल्यवान समझते हैं और ईरान का दृढ़ समर्थन करते हैं। चीन ईरान के साथ द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना चाहता है।

वहीं, ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति मुहम्मद मोखबर ने शोक सभा में चीन की भागीदारी  पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि ईरान पहले की तरह चीन के साथ संबंधों का विकास करेगा और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएगा, ताकि चीन-ईरान चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी एक नए स्तर पर पहुंच सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम