चीनी विदेश मंत्रालय ने दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर फिलीपींस के राष्ट्रपति के बयान पर प्रतिक्रिया दी

2024-10-10 20:07:59

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 10 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर फिलीपींस के राष्ट्रपति के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बल देकर कहा कि चीन हमेशा ऐतिहासिक तथ्यों और अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान करते हुए बातचीत और परामर्श के माध्यम से संबंधित देशों के साथ दक्षिण चीन सागर से जुड़े विवादों को उचित तरीके से संभालने पर जोर देता है। साथ ही, चीन किसी भी उल्लंघन और उकसावे का दृढ़ता से विरोध करता है और अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करता है।

चीन-अमेरिका संबंधों की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि हालांकि चीन-अमेरिका संबंधों में कुछ प्रतिस्पर्धी कारक हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा से चीन-अमेरिका संबंधों को परिभाषित नहीं किया जा सकता या प्रतिस्पर्धा से संपूर्ण चीन-अमेरिका संबंधों पर हावी होने की अनुमति नहीं दी जा सकती। चीन न तो प्रतिस्पर्धा से कतराता है और न ही प्रतिस्पर्धा से डरता है। लेकिन प्रतिस्पर्धा सौम्य और स्वस्थ होनी चाहिए, न कि शून्य-राशि का खेल, विजेता-सब कुछ, न ही दूसरे पक्ष का निचले स्तर का दमन या दुर्भावनापूर्ण टकराव।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम