चीन के केंद्रीय हितों का पूरा समर्थन करता है बांग्लादेश

2022-07-20 15:53:14

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष ली चानशू ने 19 जुलाई को पेइचिंग में बांग्लादेश नेशनल असेंबली के स्पीकर शिरीन चौधरी के साथ वीडियो वार्ता की।

ली चानशू ने कहा कि चीन और बांग्लादेश परम्परागत मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं। दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध तेज विकास के नये चरण में प्रवेश करते हैं। दोनों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास निरंतर बढ़ता रहा, आर्थिक और व्यापारिक आवाजाही स्थिरता से आगे बढ़ी है, महामारी रोधी सहयोग में दोनों ने प्रचुर उपलब्धियां हासिल कीं। द्विपक्षीय संबंधों में और बड़े विकास को आगे बढ़ाने के लिए चीन बांग्लादेश के साथ मिलकर प्रयास करेगा। 

ली चानशू ने कहा कि चीन बांग्लादेश के साथ सामरिक सहयोग साझेदारी संबंधों को बड़ा महत्व देता है। चीन थाईवान, तिब्बत, शिनच्यांग और मानवाधिकार जैसे सवालों पर बांग्लादेश द्वारा चीन को दिये गये मूल्यवान समर्थन की सराहना करता है। चीन बेल्ट एंड रोड के ढांचे में बांग्लादेश के साथ बुनियादी संरचनाओं, स्वच्छ ऊर्जा, हरित तकनीक आदि विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को मजबूत करेगा। 

दोनों देशों की कानून निर्माण संस्थाओं के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही चीन-बांग्लादेश संबंधों का अहम गठित भाग है। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा बांग्लादेश की संसद के साथ सहयोग गहरा करेगी और अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय जगहों में दोनों देशों और विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा करेगी।

वार्ता के दौरान शिरीन चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश चीन के केंद्रीय हितों का पूरा समर्थन करता है। बांग्लादेश शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांतों के आधार पर द्विपक्षीय सामरिक सहयोग साझेदारी संबंधों को निरंतर आगे विकसित करेगा। बांग्लादेश नेशनल असेंबली चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ावा देगी।

रेडियो प्रोग्राम