संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता योजना को गंभीर धन की कमी: एंटोनियो गुटेरेस

2024-06-26 11:20:14

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 25 जून को कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता योजना को इस वर्ष 48 अरब अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता है। अब लगभग आधा समय बीत चुका है, लेकिन दानदाताओं ने सहायता योजना के लिए केवल 8 अरब अमेरिकी डॉलर प्रदान किए हैं।

उस दिन गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद द्वारा आयोजित मानवीय मामलों से संबंधित कार्यक्रम के लिए वीडियो के माध्यम से भाषण देते हुए बताया कि इस वर्ष जिनेवा कन्वेंशन पर हस्ताक्षर की 75वीं वर्षगांठ है, लेकिन संघर्ष, युद्ध के नियमों की अवहेलना और अनियंत्रित जलवायु संकट मानवता के लिए भयानक पीड़ा का कारण बन रहे हैं। उन्होंने इस पर जोर दिया कि भूख, विस्थापन और अन्य खतरों का सामना कर रहे लाखों लोगों के लिए, उनकी एकमात्र उम्मीद मानवीय सहायता है।

गुटेरेस ने आगे कहा कि धन की कमी मानवीय प्रयासों को कमजोर कर रही है और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को मानवीय सहायता कार्यक्रमों के लिए आवश्यक धन तत्काल उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से मानवतावाद और एकजुटता की भावना अपनाने, बहुपक्षवाद के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने और आज के संघर्षों, जलवायु संकटों आदि के राजनीतिक समाधान के लिए प्रतिबद्ध होने का भी आह्वान किया।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम