लाओस में चीनी प्रधानमंत्री ने थाई प्रधानमंत्री से मुलाकात की

2024-10-11 10:23:55

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने गुरुवार को लाओस की राजधानी वियनतियाने में पूर्वी सहयोग पर नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान थाई प्रधानमंत्री पटोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात की, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री ली ने थाईलैंड के साथ अपनी पारंपरिक मित्रता को गहरा करने और प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए चीन की तत्परता पर जोर दिया। उन्होंने विकास रणनीतियों को संरेखित करने, चीन-थाईलैंड रेलवे के निर्माण को आगे बढ़ाने और संयुक्त व्यावसायिक उपक्रमों को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला।

ली ने सांस्कृतिक और बहुपक्षीय आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हुए डिजिटल अर्थव्यवस्था और नई ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य साझा भविष्य के साथ चीन-थाईलैंड समुदाय का निर्माण करना है, जिससे दोनों देशों को पारस्परिक लाभ मिले।

उधर, थाई प्रधानमंत्री शिनावात्रा ने चीन के साथ उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान बढ़ाने और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा करने के लिए थाईलैंड की उत्सुकता व्यक्त की। उन्होंने बहुपक्षीय समन्वय बढ़ाने के महत्व पर भी बल दिया तथा चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने तथा दोनों देशों के बीच साझा भविष्य के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए थाईलैंड की प्रतिबद्धता दोहराई।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम