चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर अतिरिक्त कर लगाने का जर्मनी विरोध करता है
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने 21 अक्तूबर को कहा कि इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में चीन का प्रदर्शन बढ़िया है। जर्मनी चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर अतिरिक्त कर लगाने का विरोध करता है। व्यापारिक संरक्षणवाद के इस कार्रवाई से जर्मनी को नुकसान पहुंचेगा।
स्कोल्ज़ ने कहा कि इलेक्ट्रफिकैशन मोटर उद्योग के विकास का रुझान है। अब पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक कारों की तकनीक का विकास कर रही है। जर्मन सरकार लगातार इलेक्ट्रिक कारों के चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगा और ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, ताकि इलेक्ट्रिक कार से जुड़े बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में यूरोपीय संघ को बढ़ावा दिया जा सके।
गौरतलब है कि यूरोपीय संघ ने 4 अक्तूबर को चीन के इलेक्ट्रिक कार के खिलाफ एंटी-सब्सिडी लगाने का समौदा पारित किया। इसके अनुसार यूरोपीय संघ चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर अंतिम एंटी-सब्सिडी लगाएगा। निर्णय जारी होने के बाद जर्मन सरकार और कई मोटर कंपनियों ने इसका कड़ा विरोध किया।
(ललिता)