इस जून के मध्य से पाकिस्तान में भारी वर्षा से 282 लोगों की मौत

2022-07-22 10:30:40

पाकिस्तानी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 21 जुलाई को बताया कि 14 जून से भारी बारिश से देश में भीषण बाढ़ आयी ,जिससे कम से कम 282 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 211 घायल हुए हैं।

 

20 जुलाई तक भारी बारिश से पाकिस्तान में 5,648 मकान संपूर्ण या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए , 559 किलोमीटर मार्ग नष्ट हुए ,22 सेतु तबाह हुए और 1,654 पशुओं की मौत हो गयी ।दक्षिण पश्चिम स्थित बलूचिस्तान प्रांत की स्थिति सब से गंभीर है ।अब तक उस प्रांत में कम से कम 88 लोगों की मौत हो गयी है ।

अब पाकिस्तान सरकार बचाव व राहत कार्य कर रही है ।खाद्य पदार्थ ,तंबू और कंबल जैसी वस्तुएं आपदा पीड़ितों में वितरित की जा रही हैं ।

 

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले एक हफ्ते में मानसून के कारण कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम