नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां अफ्रीका में परिवर्तन और दुनिया में संतुलन की उत्प्रेरक हैं
दक्षिण अफ्रीका के मशहूर पत्रिका "राजनयिक मंडल" के संस्थापक केतन बहाना ने 3 सितंबर को "राजनयिक मंडल" की वेबसाइट पर एक लेख प्रकाशित किया। इसका शीर्षक है नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां अफ्रीका में परिवर्तन और दुनिया में संतुलन की उत्प्रेरक हैं।
अपने लेख में केतन ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का विकास करने की पहल पेश की। उनके प्रोत्साहन में चीन न सिर्फ वैश्विक परिवर्तन में सबसे आगे है, बल्कि अफ्रीकी देशों को आधुनिकीकरण तेज करने के लिये अहम अवसर देता है।
केतन ने कहा कि नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के जरिये चीन और अफ्रीका के बीच साझेदारी परिवर्तन की शक्ति बनकर वैश्विक ढांचे को नया आकार देने में सक्षम है। हालांकि अफ्रीका में अविकसित बुनियादी संस्थापन, सीमित तकनीक पहुंच और असंतुलित आर्थिक विकास जैसी चुनौतियां लंबे समय से मौजूद हैं, लेकिन प्रचुर प्राकृतिक संसाधन और मानव संसाधन भी हैं। अफ्रीका संभवतः आर्थिक विकास का अगला इंजन बनेगा।
केतन बहाना ने आगे कहा कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच और ब्रिक्स पहल के प्रोत्साहन में चीन की नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां अफ्रीका की विकास रणनीति में शामिल हुईं। इससे अफ्रीका में विकास की निहित शक्ति बढ़ेगी।
(ललिता)