शी चिनफिंग ने मोज़ाम्बिक के निर्वाचित राष्ट्रपति डेनियल चापो को बधाई दी

2024-10-26 19:56:07

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 अक्टूबर को डेनियल चापो को संदेश भेजकर उनके मोजाम्बिक गणराज्य का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी।

अपने बधाई संदेश में शी ने कहा कि चीन और मोज़ाम्बिक के बीच पारंपरिक मित्रता है। हाल के वर्षों में, दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास लगातार गहरा होता जा रहा है, व्यावहारिक सहयोग में सार्थक परिणाम प्राप्त हुए हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं वाले मुद्दों पर एक-दूसरे का पूरा समर्थन किया है।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि वह चीन-मोजाम्बिक संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं, और राष्ट्रपति चापो के साथ मिलकर चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में प्राप्त परिणामों के कार्यान्वयन से लाभ उठाकर दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता को आगे बढ़ाना और आपसी लाभ वाले सहयोग को गहराना चाहते हैं। ताकि दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी के निरंतर नए विकास को बढ़ावा दिया जा सके, और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाया जा सके।

(श्याओ थागं)

 

रेडियो प्रोग्राम