भारतीय नौसेना को मिली स्वदेशी चौथी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी
2021-11-11 13:12:01
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 9 नवम्बर की रात को बयान जारी कर कहा कि भारत के स्वनिर्मित चौथी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी हाल ही में भारतीय नौसेना को सौंप दी गई।
बयान में कहा गया कि“वेला”नामक इस पनडुब्बी का 6 मई 2019 से समुद्री परीक्षण किया गया था। हालांकि कोविड-19 महामारी से प्रभावित होकर अब तक हथियारों और सेंसर सिस्टम सहित प्रमुख परियोजनाओं के बंदरगाह और समुद्री परीक्षण पूरे हो चुके हैं। भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए जल्द ही इस पनडुब्बी को सेवा में शामिल किया जाएगा।
(श्याओ थांग)