चीनी विदेश मंत्रालय ने श्येनबिन रीफ में फिलीपींस की घुसपैठ पर प्रतिक्रिया दी

2024-08-19 19:35:44

19 अगस्त को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की। 19 अगस्त को, दो फिलीपीनी तटरक्षक जहाजों ने श्येनबिन रीफ पर घुसपैठ की।

इसकी चर्चा में माओ निंग ने कहा कि 19 अगस्त को, फिलीपींस के दो तटरक्षक जहाज चीन सरकार की अनुमति के बिना चीन के नानशा द्वीप समूह में श्येनबिन रीफ के पास पानी में घुस गए। उन्होंने चीनी तटरक्षक जहाज के मना करने और चेतावनियों को नजरअंदाज किया और जानबूझकर खतरनाक तरीके से कानून व्यवस्था लागू कर रहे चीनी तटरक्षक जहाज से टकरा गए। दोनों तरफ के जहाजों के बीच टक्कर की जिम्मेदारी पूरी तरह से फिलीपींस की है। चीनी तट रक्षक ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के अनुसार फिलीपींस के जहाजों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए। ऑन-साइट संचालन पेशेवर, संयमित और मानकीकृत हैं।

माओ निंग के अनुसार श्येनबिन रीफ चीन के नानशा द्वीप समूह का हिस्सा है और चीन का अंतर्निहित क्षेत्र है। फिलीपींस की कार्रवाई ने चीन की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन किया, दक्षिण चीन सागर में विभिन्न पक्षों के आचरण पर घोषणा के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन किया, और दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता को गंभीर रूप से खतरे में डाला। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम