नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री लामिछाने गिरफ्तार

2024-10-19 17:06:24

सहकारी समितियों के धन का दुरुपयोग करने और संगठित अपराध में भाग लेने के संदेह में नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रबी लामिछाने को 18 अक्टूबर की शाम को काठमांडू में गिरफ्तार किया गया।

उसी दिन नेपाल की कास्की काउंटी कोर्ट ने पुलिस के आरोपों के आधार पर लामिछाने और 13 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। उसी रात लामिछाने को उनकी पार्टी के मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद लामिछाने ने मीडिया से कहा कि वे अदालत के गिरफ्तारी वारंट का सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी और वे और उनकी पार्टी इसके खिलाफ जोरदार तरीके से लड़ेंगे।

नेपाल संसद की विशेष जांच समिति ने पिछले महीने जांच के नतीजे जारी किए। समिति ने पाया कि लामिछाने कई सहकारी समितियों के धन का दुरुपयोग करने में शामिल थे।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम