भारत में मैराथन जैसा आम चुनाव शुरू होगा

2024-04-18 10:00:10

भारत में आम चुनाव 19 अप्रैल को चरणबद्ध तौर पर शुरू होगा ।करीब एक अरब मतदाता आने वाले एक महीने में तय करेंगे कि वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोद तीसरी बार प्रधान मंत्री बनेंगे या नहीं ।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल भारत में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 96 करोड़ 80 लाख है ,जो अमेरिका ,यूरोपीय संघ और रूस की कुल आबादी से भी अधिक है ।आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में चलेगा और 4 जून को परिणाम घोषित किये जाएंगे ।

पिछले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने संसद में 303 सीटें जीती ।इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन का लक्ष्य 400 से अधिक सीटें हैं ।

चुनाव में नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा ब्रांड आर्थिक विकास के परिणाम हैं ,पर कुछ मीडिया और विशेषज्ञों ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक सफलता प्रचार जैसा इतना चमकदार नहीं है ।मोदी सरकार का पूर्व लक्ष्य है कि जीडीपी में विनिर्माण का अनुपात वर्ष 2015 के 16 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2022 तक 25 प्रतिशत हो जाएगा । पर वर्ष 2022 में इसका अनुपात सिर्फ 13 प्रतिशत है ।विनिर्माण उद्योग की वास्तविक मंदी से भारत की बेरोजगारी दर ऊंचे स्तर पर बनी हुई है ।इसके अलावा ज़मीनी स्तर पर किसानों को सुधार और आर्थिक विकास में अधिक लाभ नहीं मिला ।उन्होंने दिल्ली में अभियान चलाया था और सरकार से कृषि उत्पादों की न्यूनतम कीमतें स्पष्ट करने और किसानों के कर्ज को माफ करने की मांग की ।

इस साल से भारतीय प्रवर्तन ब्यूरो ने मानी लॉन्ड्रिंग ,रिश्वतखोरी के नाम से लगातार कई विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार किया है ।विपक्षी दलों ने अनेक बार आरोप लगाया कि बीजेपी प्रशासनिक लाभ उठा रहा है ।पर विश्लेषकों का आम विचार है कि विपक्षी गठबंधन में मोदी जैसे केंद्रीय नेता मौजूद नहीं है और मोदी को रोकना कठिन है ।

(वेइतुंग)

  

रेडियो प्रोग्राम