शी चिनफिंग ने बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको से भेंट की

2024-07-05 13:52:21

स्थानीय समयानुसार 4 जुलाई की दोपहर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अस्ताना में शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर ग्रिगोरिएविच लुकाशेंको से मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने शांगहाई सहयोग संगठन का औपचारिक सदस्य बनने पर बेलारूस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2023 में राष्ट्रपति लुकाशेंको ने दो बार चीन का दौरा किया। हमने मिलकर चीन-बेलारूस के बीच हर मौसम में व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास के लिए एक नया खाका तैयार किया है। इस वर्ष से, दोनों देशों ने सभी स्तरों पर घनिष्ठ आदान-प्रदान बनाए रखा है। हम जिस सहमति पर पहुंचे थे उसे प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। विश्वास है कि दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से चीन और बेलारूस के बीच संबंध स्वस्थ बने रहेंगे और बड़ी प्रगति हासिल होगी।

राष्ट्रपति लुकाशेंको ने कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन में आधिकारिक तौर पर शामिल होने में बेलारूस का समर्थन करने के लिए चीन को धन्यवाद। और एससीओ की रोटेशन अध्यक्षता संभालने पर चीन को बधाई। बेलारूस राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल का समर्थन करता है। और चीन और ब्राज़ील द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान पर छह सूत्रीय सहमति का समर्थन करता है। हम बेलारूस और चीन के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को और तेज करने के लिए तत्पर हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम