पाकिस्तान ने फतह-2 हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया

2023-12-28 10:42:58

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस’(आईएसपीआर) ने 27 दिसंबर को एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सेना ने उस दिन "फतह -2" हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया।

बयान में कहा गया है कि हथियार प्रणाली की मारक क्षमता 400 किलोमीटर तक है, यह उन्नत एवियोनिक्स और नेविगेशन सिस्टम से लैस है, जो सटीकता से निशाने पर हमला कर सकता है।

अगस्त 2021 में, पाकिस्तानी सेना ने घोषणा की कि उसने खुद बने "फतह -1" गाइडेड मल्टीपल रॉकेट सिस्टम  का सफलतापूर्वक परीक्षण किया । फतह -1 प्रणाली व्यापक रूप से दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमला कर सकती है।

(आशा)

 

रेडियो प्रोग्राम