श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने आधिकारिक रूप से इस्तीफा दिया

2022-07-15 17:10:40

श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा अभयवर्धने ने 15 जुलाई को घोषणा की कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आधिकारिक रूप से इस्तीफा दे दिया और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे अंतरिम राष्ट्रपति बने।

अभयवर्धने ने उसी दिन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें राष्ट्रपति राजपक्षे का इस्तीफा पत्र मिला है, इस्तीफा 14 जुलाई से प्रभावी हुआ। संविधान के मुताबिक अब नए राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विक्रमसिंघे अंतरिम राष्ट्रपति बने।

राजपक्षे 13 जुलाई की सुबह सैन्य विमान से श्रीलंका से रवाना हुए और मालदीव पहुंचे। सिंगापुर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपक्षे ने 14 जुलाई की शाम को मालदीव से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम