रूस-यूक्रेन मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद,लेकिन किसी भी घटनाक्रम के लिए तैयार है रूस:पुतिन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 21 नवंबर की रात टीवी पर दिए एक भाषण में कहा कि पश्चिम से बनी मिसाइलों का प्रयोग कर रूस पर हमले करने से रूस-यूक्रेन संघर्ष की वैश्विक विशेषता बन गयी है। रूस शांतिपूर्ण तरीके से इस मुद्दे का समाधान करना चाहता है,लेकिन किसी भी घटनाक्रम के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका और नाटो ने रूस की भूमि के प्रति अपने दूर सटीक गाइडेड मिसाइल के प्रयोग की मंजूरी की घोषणा की,जिसने मुकाबले की स्थिति बिगाड़ी। रूस ने बल दिया है कि हथियार उत्पादक देशों के विशेषज्ञों की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी के बिना रूसी भूमि के खिलाफ उन हथियारों का प्रयोग असंभव है।
पुतिन ने कहा कि अमेरिका से बनी 6 मिसाइल से 19 नवंबर को रूस के बुलांगस्क में स्थित फौजी संस्थापन पर हमला किया। 21 नवंबर को ब्रिटेन से बनी मिसाइल और अमेरिका से बनी रॉकेट तोपों ने रूस के कुर्स्क में स्थित सैन्य संस्थापन पर हमला किया।
(वेइतुंग)