भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर आग लगी, कोई हताहत नहीं
भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर स्थानीय समयानुसार 20 जुलाई के रात को दक्षिण भारत में कर्नाटक तट के करवार के पास संचालन के दौरान आग लगने की घटना की सूचना मिली। घटना के बाद चालक दलों ने शीघ्र ही जहाज पर मौजूद अग्निशम यंत्रों का उपयोग करके आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भारतीय नौसेना ने 20 जुलाई को बयान देते हुए इसकी पुष्टि की।
भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा कि नौसेना कमान ने भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है। साथ ही घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।
गौरतलब है कि रूस ने नवंबर 2013 में विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य को रेट्रोफिट करने के बाद भारतीय नौसेना को सौंप दिया था। आईएनएस विक्रमादित्य करीब 284 मीटर लंबा और 60 मीटर ऊंचा है। जहाज का वजन 40 हज़ार टन है और यह भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा और सबसे भारी जहाज है।
बता दें कि वर्ष 2019 के अप्रैल में विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर भी आग लगने की घटना हुई, जिसमें भारतीय नौसेना के एक जवान की मौत हो गई।
(रमेश शर्मा)