कोप 29 का चीनी मंडप कार्यक्रम शुरू

2024-11-12 11:07:18

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कोप 29) का चीनी मंडप कार्यक्रम 11 नवंबर को शुरू हुआ। इसके लिए पारिस्थितिक सभ्यता और सुंदर चीन का कार्यान्वयन शीर्षक साइड इवेंट उसी दिन सुबह अज़रबैजान के बाकू ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित हुई।

इस मौके पर कोप 29 के चीनी प्रतिनिधिमंडल के नेता, पारिस्थितिक पर्यावरण मंत्रालय के उप प्रमुख चाओ यिंगमिन ने कहा कि चीन सरकार पारिस्थितिक सभ्यता के निर्माण को प्राथमिकता देती है। कार्बन उत्सर्जन व प्रदूषण कम करने और हरित क्षेत्र का विस्तार करने से चीन ने विश्व प्रसिद्ध पारिस्थितिक चमत्कार और हरित विकास का चमत्कार किया। चीन सक्रियता से जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में राष्ट्रीय रणनीति लागू करता है और आर्थिक व सामाजिक विकास का हरित परिवर्तन बढ़ाता है।

चाओ यिंगमिन ने यह भी कहा कि जटिल और बदलती अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने चीन जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए बहुपक्षीय प्रक्रिया में सक्रियता और रचनात्मक से भाग लेगा। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत कर सहयोग बढ़ाना चाहता है, ताकि एक साथ समृद्धि, स्वच्छ और सुंदर दुनिया का निर्माण किया जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम