पाकिस्तान में विस्फोट, 4 की मौत,15 घायल

2021-12-31 15:03:37

पाकिस्तान में विस्फोट, 4 की मौत,15 घायल_fororder_xue-1

दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में 30 दिसंबर को एक बम विस्फोट हुआ। जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 घायल हुए हैं।

पाक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक क्वेटा शहर के एक स्कूल के पास जब कुछ छात्र स्कूल की इमारत से बाहर निकले, तो बम विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण आस-पास की कई इमारतों व कारों को नुकसान पहुंचा। इसके बाद सुरक्षा बलों और बचावकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हताहतों को अस्पताल में भेजा। वर्तमान में घटनास्थल को सील कर दिया गया है और सुरक्षा बल घटना की जांच कर रहे हैं।

क्वेटा शहर के नगर अस्पताल के प्रवक्ता ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि इस अस्पताल में 4 लोगों के शव पहुंचे थे, जबकि अस्पताल में 15 घायलों का इलाज किया जा रहा है।

अब तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में क्वेटा के एक होटल में बम विस्फोट हुआ था, उसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम