यूएई के छात्र शी चिनफिंग का जवाबी पत्र मिलने पर बहुत खुश हैं
हाल में संयुक्त अरब अमीरात के हमदान बिन जायद स्कूल और यस स्कूल के 40 छात्रों ने चीनी भाषा में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र भेजे। अपने पत्रों में छात्रों ने चीन-यूएई कूटनीतिक संबंध स्थापना की 40वीं वर्षगांठ और यूएई में चीनी शिक्षण के लिए "सौ स्कूल प्रोजेक्ट" के शुरू होने के पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन और यूएई के बीच मित्रता बढ़ाने की शुभकामनाएं दीं।
पिछले दिनों इन छात्रों को शी चिनफिंग का जवाबी पत्र मिला। अपने पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि पांडा देखने, लंबी दीवार पर चढ़ने और बड़े होकर चीन आकर विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए आप लोगों का स्वागत है। इसके साथ हम चीनी सीखने और चीन को समझने के लिए और अधिक यूएई के युवाओं का भी स्वागत करते हैं।
जवाबी पत्र मिलने के बाद यूएई के छात्र बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कई बार शी चिनफिंग का पत्र पढ़ा और परिजनों व दोस्तों को बताया।
शी चिनफिंग ने अपने पत्र में कहा कि मैंने आपका प्रत्येक पत्र पढ़ा और चीनी संस्कृति के प्रति आप लोगों के प्रेम और दोनों देशों के बीच मित्रता की आपकी अपेक्षा को महसूस किया। पांच साल पहले मैंने और राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने संयुक्त रूप से यूएई में चीनी शिक्षण के लिए "सौ स्कूल प्रोजेक्ट" शुरू किया था। अब मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि "चीनी सीखना" संयुक्त अरब अमीरात में एक नया चलन बन गया है और इसने आप जैसे चीन-यूएई आदान-प्रदान के लिए युवा राजदूतों के एक समूह को तैयार किया है।
"सौ स्कूल प्रोजेक्ट" की जिम्मेदार फातिमा ने कहा कि शी चिनफिंग का पत्र यूएई के छात्रों के लिए सबसे बड़ा प्रोत्साहन है। हम लगातार यूएई और चीन के बीच संस्कृति और शिक्षा में आदान-प्रदान मजबूत करेंगे।
बता दें कि हमदान बिन जायद स्कूल यूएई में चीनी पाठ्यक्रम खुलने वाला पहला स्कूल है और यस स्कूल यूएई में सबसे बड़ा सार्वजनिक स्कूल है। जुलाई 2019 में शी चिनफिंग और यूएई के वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने "सौ स्कूल प्रोजेक्ट" शुरू किया था। अब तक यूएई में 171 स्कूलों में चीनी पाठ्यक्रम शुरू हो चुका है। जिनमें 71 हजार छात्र चीनी भाषा सीखते हैं।
(ललिता)