भारत की थोक महंगाई दर 14.23 प्रतिशत बढ़ी

2021-12-15 10:24:02

भारतीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस नवंबर में भारत की थोक महंगाई दर 14.23 प्रतिशत बढ़ी ,जबकि पिछले साल की समान अवधि से यह महंगाई दर सिर्फ 2.29 प्रतिशत है ।

बताया गया है कि तेज वृद्धि का मुख्य कारण है कि मिनरल आयल्स ,बेसिक मेटल्स ,कच्चे तेल व गैस ,रासायनिक उत्पाद और खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी आयी है ।

इस अक्तूबर में थोक महंगाई दर 12.54 प्रतिशत दर्ज हुई थी ।

सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस नवंबर में खुदरा महंगाई दर 4.91 प्रतिशत रही ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम