हरनाज संधु ने मिस युनिवर्स 2021 का ख़िताब जीता
2021-12-14 10:27:30
मिस इंडिया हरनाज संधु ने रविवार की रात इजरायल में आयोजित 70वीं मिस युनिर्वस की प्रतियोगिता का ख़िताब जीता ।
21 वर्षीय संधु ने अन्य 79 भागीदारों को हराकर तीसरी बार भारत के लिए यह ताज हासिल किया ।
प्रतियोगिता के बाद उन्होंने बताया कि पिछले तीन हफ़्ते एक सपने की तरह रहे हैं। उन्हें आशा है कि वे भविष्य में वैश्विक समुदाय की सेवा के लिए व्यापक प्रयास करेंगी ।
संधु एक अभिनेत्री और मॉडल हैं।उनका जन्मस्थान पंजाब है और उनकी माँ एक डाक्टर हैं।(वेइतुंग)