चीन ने रिमोट सेंसिंग 43-03 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

2024-10-23 11:06:16

पेइचिंग समयानुसार 23 अक्तूबर, 2024 को सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर, चीन ने शिछांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में लॉन्ग मार्च 2सी वाहक रॉकेट का उपयोग करके रिमोट सेंसिंग 43-03 उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। उपग्रह सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया और प्रक्षेपण मिशन में पूर्ण सफलता प्राप्त हुई। इस उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से निम्न-कक्षा तारामंडल प्रणालियों में नई प्रौद्योगिकी परीक्षण करने के लिए किया जाता है।

यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेटों की श्रृंखला की 542वीं उड़ान है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम