यूपी में एक नाव डूबी, तीन मरे और 17 लापता
2022-08-12 10:27:58
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में 11 अगस्त को एक नाव नदी में डूब गयी, जिसमें अभी तक कम से कम 3 लोगों की मौत हो गयी है और अन्य 17 लोग लापता हैं।
स्थानीय पुलिस के एक बयान के अनुसार, 11 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे एक नाव यूपी के बांदा क्षेत्र की यमुना नदी में डूब गयी। बचावकर्मियों ने तीन शव बरामद किये और 17 लोग लापता हैं। अन्य 15 लोगों को बचाया गया है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि तेज हवा के कारण नाव नदी में डूब गई थी। (वेइतुंग)