चीन हमेशा पूर्ण सम्मान के चार सिद्धांतों का पालन करते हुए प्रशांत द्वीप देशों के साथ संबंध का विकास करेगा: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-11-26 17:41:56

26 नवंबर को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रवक्ता ने चीन और समोआ के बीच संबंध पर सवालों का जवाब दिया।

  चीनी प्रवक्ता ने कहा कि समोआ नए चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले पहले प्रशांत द्वीप देशों में से एक है और चीन के साथ "बेल्ट एंड रोड" सहयोग पर समझदारी मेमोरंडम पर हस्ताक्षर करने वाले पहले प्रशांत द्वीप देशों में से एक है। समोआ में चीन-समोआ सहयोग और विकास के निशान हर जगह देखे जा सकते हैं। फ़ेलिओलो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिसे चीनी उद्यमों के समर्थन से पुनर्निर्मित किया गया था, दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में सबसे आधुनिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में से एक है।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन और समोआ के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग चीन और प्रशांत द्वीप देशों के बीच सहयोग का एक सूक्ष्म रूप है। चीन हमेशा पूर्ण सम्मान के चार सिद्धांतों का पालन करते हुए प्रशांत द्वीप देशों के साथ संबंध का विकास करता है और बिना किसी राजनीतिक शर्त के आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम